Bhind Police News: भिंड (नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्रीमान जी! मेरे घर वालों की जमीन बिकवा दी। अब वह लड़का यहां शिकायत करने आया है। इस समय वह अंदर है। पुलिस लाइन में आकर मुझसे कहता है कि तुमको उठा ले जाऊंगा, लेकिन डीएसपी साहब! मुझ पर ही नाराज हो रहे हैं। यह शिकायत पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सुल्तान सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे से की। इस दौरान आरक्षक ने जमकर हंगामा भी किया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सुल्तान सिंह गुरुवार को डीएसपी हेडक्वाटर अरविंद शाह के चैंबर में पहुंचे। इसके बाद डीएसपी और उनके बीच बहस शुरू हो गई। आरक्षक ने अपनी वर्दी उतारकर चैंबर में रख दी। इसके बाद आरक्षक ने चैंबर से बाहर निकलकर हंगामा करना शुरू कर दिया। आरक्षक का आरोप था कि यहां शिकायत लेकर आने वाला युवक मुझे लाइन में आकर धमकी देता है। कुछ लोगों के साथ मिलकर इसने मेरे पिता से छह-सात लाख रुपये ले लिए। इसकी शिकायत में टीआइ साहब से भी की है। लेकिन डीएसपी साहब मुझ पर ही नाराज हो रहे हैं। ये तो गलत है, पुलिस ही पुलिस की नहीं सुन रही। आप समझ नहीं सकते मेरे पिता की पीड़ा। इसने औरेया में मकान बनवाया है। युवक का नाम रामेंद्र राजावत है। यह ठगी करता है, लेकिन अब चिंता मत करो मैं हिसाब कर दूंगा। इसके बाद एएसपी अपने साथ आरक्षक को ले गए। करीब 15 मिनट तक एसपी कार्यालय में आरक्षक हंगामा करता रहा। वहीं शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचने वाले युवक का आरोप है कि पुलिस लाइन के पास आरक्षक ने मेरा मोबाइल छुड़ा लिया था। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से अपना बचाव करते हुए दिखाई दिए। डीएसपी हेडक्वाटर अरविंद शाह का कहना है कि इस मामले में आप एएसपी साहब से बात कर लें।आरक्षक पर चल रही जांच: बता दें कि पुलिस लाइन में डीजल चोरी होने, मछंड में हुए घटनाक्रम में सहित अन्य मामलों में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सुल्तान सिंह पर जांच चल रही है।
Posted By: