- लहार कस्बे के वार्ड 11 का है मामला, पार्टी पदाधिकारियों की धड़कनें बढ़ी, 6 जुलाई को होना है लहार में नपा का मतदान
भिंड.नईदुनिया प्रतिनिधि। लहार नगर पालिका के वार्ड 11 से कांग्रेस की महिला पार्षद प्रत्याशी रविवार-सोमवार रात ससुराल से बिना बताए कहीं चली गई है। अफवाह है, कि चुनाव के बीच पार्षद उम्मीदवार अपने प्रेमी के साथ चली गई है। हालांकि लहार टीआइ शिवसिंह यादव का कहना है, कि शाम को महिला का अपने पति से विवाद हुआ था, इसके बाद वह नाराज होकर घर से कहीं चली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय महिला प्रत्याशी मढ़यापुरा वार्ड 11 से कांग्रेस की तरफ से पार्षद पद की उम्मीदवार हैं। 6 जुलाई को लहार में मतदान होने के कारण पार्षद प्रत्याशी इन दिनों रोजाना जाेर-शोर से वार्ड में जोरशोर से जनसंपर्क कर रही हैं। बताया जाता है, कि रविवार शाम महिला का किसी बात को लेकर अपने पति से विवाद हो गया। पति से विवाद इतना हुआ कि वह रात में व बिना बताए ही अपनी ससुराल से कहीं चली गईं। महिला ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। बीच चुनाव में प्रत्याशी के यूं चले जाने से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की धड़कनें बढ़ गईं। इधर वार्ड में चर्चा है कि महिला उम्मीदवार प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ चली गई है। सोमवार सुबह पति थाने पहुंचा और पुलिस को पत्नी के गायब होने की जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर स्वजन और पार्टी के पदाधिकारी भी अपने-अपने स्तर पर पार्षद उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं। लेकिन यह महिला प्रत्याशी के गायब होने से पूरे क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं। लेकिन पुलिस व स्वजनों ने किसी तरह की स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close