Cm in Bhind भिंड/लहार(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ रविवार शाम भिंड जिले की लहार तहसील में स्थित रावतपुराधाम पहुंचे। सीएम ने एक घंटे मां ललिता देवी का अनुष्ठान किया, जिसे 21 पंडितों के द्वारा संपन्न कराया गया। रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह सीएम स्वराज भवन का भूमिपूजन करने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले 16 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक रावतपुराधाम पहुंचे थे व धाम में रावतपुरा महंत रविशंकर महाराज ने सुंदरकांड का पाठ कराया था।

मुख्यमंत्री रविवार शाम 5.30 बजे रावतपुराधाम पहुंचे। यहां हनुमानजी के दर्शन के बाद उन्होंने रावतपुरा महंत रविशंकर महाराज का आशीर्वाद लिया। इससे पहले मंदिर परिसर से 500 मीटर दूर बनाए गए हैलीपेड पर उतरने के बाद सीएम ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सीएम की अगवानी के लिए हैलीपेड पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक रसाल सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अंबरीश शर्मा, डा. रमेश दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया, सोमेश महंत सहित अन्य मौजूद रहे।

अमृत सिद्ध योग में सीएम ने किया पूजन: ज्योतिषाचार्य पं गोपालदास महाराज जमुहां लहार ने बताया कि रविवार की शाम 7.30 बजे से अमृत सिद्ध योग शुरू हुआ है। मां ललिता देवी की आराधना करने से हृदय बलवान होता है, वहीं हृदय संबंधी रोग का निवारण होता है। इसके साथ ही मां की आराधना रात के समय इसलिए की जाती है कि रात में प्रकृति शांत होती है। दिन में सूर्य की किरणें और अन्य कोलाहल के कारण ब्रह्मांडीय तरंगों में रुकावट बनी रहती है और ध्यान नहीं लग पाता। इस दौरान ग्रहों के अद्भुत योग के कारण ब्रह्मांड दिव्य ऊर्जाओं से भर जाता है। इन ऊर्जाओं को अपने शरीर में अनुभव करने के लिए भजन, पूजन, मंत्र जाप, ध्यान, त्राटक आदि साधनाएं की जाती हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp