-ग्राम पंचायत गुसिंग में भिंड विधायक ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण
भिंड(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास के नाम पर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आप अपने गांव की समस्याओं के बारे में बताएं। उस समस्या का निराकरण कराए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यह बात भिंड विधायक संजीव सिंह ने कही। वह शुक्रवार को ग्राम पंचायत गुसिंग में विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे।
बता दें कि ग्राम पंचायत गुसिंग में महेंद्रपाल के मकान से हिम्मत से मकान तक 2.50 लाख की लागत से सीसी रोड, अशोक पंडित के मकान से बसंत बघेल के मकान तक 2.42 लाख की लागत से, हरेंद्र राठौर के मकान से मुन्नाीलाल बघेल के मकान तक 2.95 की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया गया। वहीं पड़वारी गांव में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण 7.75 लाख की लागत से, ग्राम पड़वारी में 27 लाख की लागत गोशाला का निर्माण कराया गया। इसके अलावा ग्राम गुसींग से पेवली की ओर दस लाख की लागत से सुदूर रोड का निर्माण कराया गया। इस प्रकार ग्राम पचांयत गुसींग में कुल 51 लाख के विभिन्ना विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के दौरान भिंड विधायक ने कहा कि कचौंगरा एवं मधूपुरा में बिजली का सबस्टेशन बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। इस अवसर पर सरपंच सावित्री देवी, श्यामसुंदर सिंह राजावत, सचिव योगेंद्र पाल सिंह, सहायक सचिव अभिलाख सिंह, पंडित रामवरन भारद्वाज, उपसरपंच रामहेत, सूबेदार सिंह मोतीपुरा, गुड्डू पुलावली, उपाध्यक्ष शिवनारायण राजावत सहित अन्य मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network