Bhind News: मेहगांव थाना पुलिस ने बुधवार को चंबल कालोनी में अवैध शराब से भरे लोडिंग वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपित को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब ग्वालियर के पड़ाव क्षेत्र में एक शराब की दुकान से चुराकर लाए हैं। जब्त शराब की कीमत 95 हजार रुपये है।

घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा

मेहगांव टीआइ वरुण तिवारी ने बताया कि सूचना मिली कि बायज स्कूल के पीछे खंडर सरकारी आवास के पास चंबल कालोनी में एक लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 6901 खड़ी है। इसमें अवैध शराब भरी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो लोग वहां से भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

85 लीटर अंग्रेजी शराब मिली

पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम प्रमोद कुशवाह पुत्र राधाराम कुशवाह निवासी बजरिया कनैरा थाना अटेर बताया। जबकि दूसरा नाबालिग था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की सात पेटी, 15 अद्दी ब्लू चिप जिन, 14 बोलत ब्लूचिप जिन, 65 छोटे क्वार्टर फाख्स वोडका कुल 85 लीटर अंग्रेजी शराब मिली। पूछताछ में आरोपित प्रमोद ने बताया कि वह शराब पड़ाव क्षेत्र के एक शराब की दुकान से चुराकर लाया है।

दीवार तोड़कर शराब दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

26 जनवरी को दीवार तोड़कर शराब दुकान के अंदर से 50 हजार रुपये की शराब चोरी के मामले में हरसूद पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने अपने खेतों में गड्ढा खोदकर शराब को छुपा दिया था। हरसूद थाना अंतर्गत ग्राम चीच में 26 जनवरी को रात नौ बजे से 10:30 बजे के बीच में चोरी हुई थी। शराब दुकान की दीवार को तोड़कर देशी शराब की पांच पेटी, अंग्रेजी शराब की चार पेटी और एक पेटी बीयर बदमाश चुराकर ले गए थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News