भिंड, नईदुनिया प्रतिनिधि। भिंड में गाेहद से कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव के भतीजे ने गत राेज शराब के नशे में शहर में जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस पहुंची तब भी विधायक के भतीजे के तेवर ढीले नहीं हुए। बाद में पुलिस फाेर्स भेजकर युवक काे थाने लाया गया। जहां पर विधायक के समर्थक भी पहुंच गए। इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत केस दर्ज करके छाेड़ दिया गया।
पुलिस काे सूचना मिली थी कि कुछ लाेग शराब के नशे में धुत्त सड़क पर तेज रफ्तार में कार चलाते हुए हंगामा कर रहे हैं। साथ ही पता चला कि गाड़ी में विधायक के भतीजे आकाश पुत्र रामरतन जाटव भी हैं। इसके बाद गश्ती दल काे मामले की जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने जब आकाश काे समझाने का प्रयास किया ताे उसने पुलिस पर ही आंखे तरेरना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी थाना प्रभारी गाेपाल सिकरवार काे लगी ताे थाने से पुलिस बल काे कार्रवाई के लिए भेजा गया। पुलिस फाेर्स काे देखते ही आकाश की हालत खराब हाे गई और वह चुपचाप पुलिस के साथ थाने आ गए। उधर जब विधायक के समर्थकाें काे पता चला ताे वह भी थाने पहुंच गए। इसके बाद गाड़ी काे जब्त करके माेटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और आकाश काे छाेड़ दिया गया। हालांकि विधायक मेवाराम जाटव का कहना है कि द्वेषपूर्ण भाव से कार्रवाई करते हुए मारपीट की गई है। आकाश काे एक कार्यक्रम से लाैटते समय पुलिस ने राेका और थाने ले गई थी।
Posted By: vikash.pandey
- #MLA Mevaram Jatav News
- #MLA's nephew created a ruckus
- #bhind crime news
- #bhind political news
- #bhind congress news
- #bhind highlights
- #bhind breaking news
- #bhind news
- #bhind
- #विधायक मेवाराम जाटव न्यूज
- #विधायक के भतीजे ने किया हंगामा
- #भिंड क्राइम न्यूज
- #भिंड पॉलीटिकल न्यूज
- #भिंड कांग्रेस न्यूज
- #भिंड हाइलाइट्स
- #भिंड ब्रेकिंग न्यूज
- #भिंड़ न्यूज
- #भिंड