Bhind News: भिंड. नईदुनिया प्रतिनिधि। पावई थाना क्षेत्र के पिथनपुर गांव में एक प्रायवेट स्कूल के शिक्षक ने छात्र को इतना पीटा कि उसकी पीठ लाल हो गई। इसके साथ ही छात्र के दोनों हाथों, जांघ में भी चोट आई है। छात्र को शिक्षक की पिटाई से स्कूल की ही एक महिला शिक्षक ने बचाया। इस घटना के बाद छात्र के स्वजन उसे लेकर पावई थाना पहुंचे। पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसलिए जमकर पीटा छात्र को
सोनपुरा थाना पवई निवासी मलखान सिंह नरवरिया का 14 वर्षीय बेटा पंकज नरवरिया पिथनपुरा के प्रायवेट स्कूल में पढ़ता है। जब वज कक्षा में बैठा था तो साथ के दो छात्र स्कूल के शिक्षक व एक छात्रा को लेकर अश्लील व गंदी बातें कर रहे थे। इनकी शिकायत करने के लिए पंकज ने कागज की पर्ची पर दोनों की शिकायत लिखी और उसे शिक्षक को देने वाला था। लेकिन इससे पहले ही दोनों छात्रों ने पंकज से पर्ची ले ली और शिक्षक से झूठी शिकायत कर दी। चूंकि मामला स्कूल के शिक्षक राजबीर से जुड़ा था और दोनों छात्रों ने झूठी शिकायत राजबीर से ही कर दी। इस पर राजबीर ने गुस्से में आकर पंकज की जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान पंकज को काफी चोट आई। इसी दौरान स्कूल की एक दूसरी महिला शिक्षक भी आ गईं। उन्होंने राजबीर से पंकज को बचाया। इसके बाद पंकज घर पहुंचा और पूरी घटना स्वजनाें को बताई। पंकज की मां रेखा पत्नी मलखान नरवरिया उसे लेकर पावई थाने पहुंची और शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। लेकिन अभी तक आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में पावई थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि छात्र से हुई मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही शिक्षक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close