भिंड.नईदुनिया प्रतिनिधि। सड़क धोने के दौरान पानी के छींटे पड़ने के विवाद में 8 जनवरी को शहर के टीकाराम वाली गली में पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान आरोपित पक्ष की ओर से पिस्टल से फायरिंग कर दी गई थी। इसमें दूसरे परिवार के तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए थे। तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था। इनमें एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने वारदात में शामिल छह आरोपितों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया था। शहर कोतवाली टीआई राजकुमार शर्मा का कहना है विवेचना में आरोपितों पर हत्या की धारा का इजाफा किया जाएगा।
8 जनवरी की सुबह टीकाराम वाली गली में रहने वाले प्रशांत जोशी दूध लेने जा रहे थे इस दौरान पड़ोसी छोटू जोशी लेजम से सड़क धो रहे थे सड़क धोने के दौरान पानी के छींटे प्रशांत के ऊपर आए जिस पर प्रशांत ने छोटू से शिकायत की शिकायत सुनकर छोटू बड़ा गया था इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया था छोटू जोशी पक्ष की ओर से पुस्तकों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिसमें प्रशांत के पिता विनोद जोशी, भाई अभिषेक, देवीशंकर जोशी घायल हो गए थे। अभिनव और विकास जोशी ईंट लगने से घायल हुए थे। गोली से घायल तीनों लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गई।
Posted By: anil.tomar