-भिंड-ग्वालियर हाइवे शिवहरे पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
भिंड(नईदुनिया प्रतिनिधि) भिंड-ग्वालियर नेशनल हाइवे क्रमांक 719 पर एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडिंग वाहन में एक मवेशी सहित आठ लोग सवार थे, जोकि महाराजपुरा ग्वालियर से भिंड पशु बाजार में मवेशी बेचने के लिए जा रहे थे, तभी हाइवे पर शिवहरे पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक अचानक से पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ गई। इस वजह से लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डाक्टरों ने छह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार भिंड-ग्वालियर हाइवे शिवहरे पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह 10 बजे एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडिंग वाहन महाराजपुरा ग्वालियर की ओर से भिंड आ रहा था। लोडिंग में एक मवेशी सहित आठ लोग सवार थे, जोकि भिंड के मेला में लगने वाले हाट बाजार में मवेशी बेचने के लिए जा रहे थे, तभी भिंड की ओर से आ रहा बाइक सवार अचानक से रोड क्रास करते हुए पेट्रोल पंप की तरफ जाने लगा। इस वजह से लोडिंग वाहन चालक ने जैसे ही बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया, तभी लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडिंग वाहन में 46 वर्षीय घनश्याम पुत्र रामशरण, 26 वर्षीय शिवराज पुत्र सुजान गुर्जर, 40 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र कप्तान सिंह, जसवंत पुत्र बघेल, 45 वर्षीय छोटे पुत्र सुजान गुर्जर सहित तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायल महाराजपुरा के रहने वाले बताया जा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 100 व एंबुलेंस की मदद से घायलों को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर छह घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया।
Posted By: anil tomar
- # Bhind Accident News
- # Uncontrolled loading vehicle
- # eight injured
- # Bhind Highlights
- # Bhind Breaking News
- # Bhind News
- # Bhind
- # Bhind Latest News
- # Bhind Special News
- # भिंड हाइलाइट्स
- # भिंड ब्रेकिंग न्यूज
- # भिंड न्यूज
- # भिंड
- # भिंड ताजा खबर
- # भिंड स्पेशल न्यूज