भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के 1317 सरकारी और निजी कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत गुरुवार तक प्रथम चरण के कालेज लेवल काउंसलिंग में कालेजों में कुल सीटों के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत ही प्रवेश हुए हैं। गुरुवार तक कुल एक लाख 10 हजार से अधिक आवेदकों को सीट आवंटित की गई थीं, जिनमें से कुल 55 हजार से अधिक सीटों पर आवेदकों ने फीस जमा करके प्रवेश लिया है। प्रदेश के 1317 कालेजों में कुल करीब 6 लाख सीटों पर प्रवेश दिए जाना हैं, जिनमें से प्रवेश प्रक्रिया के तहत अब तक 55 हजार से अधिक प्रवेश ही हुए हैं। कालेज लेवल काउंसलिंग के दूसरे चरण में अब तक 27 हजार के करीब पंजीयन और 20 हजार से अधिक ने सत्यापन कराया है। बता दें, कि यूजी के दूसरे चरण के कालेज लेवल काउंसलिंग के तहत आनलाइन पंजीयन की तिथि शुक्रवार रखी गई है, जबकि सत्यापन की तारीख 26 जून है। 29 जून को मेरिट लिस्ट जारी होगी।
पीजी में दूसरे चरण में 18 हजार ने लिया प्रवेश
वहीं पीजी में कुल करीब 40 हजार को सीटें आवंटित की गई हैं, जिनमें से 18 हजार से अधिक आवेदकों ने प्रवेश लिया है। पीजी के कालेज लेवल काउंसलिंग में के दूसरे चरण में में 10 हजार नए पंजीयन हुए हैं। 6 हजार के करीब आवेदकों ने सत्यापन कराया है।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close