भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि! कटारा हिल्स के झागरिया रोड पर सेज विश्वविद्यालय के सामने बाइक सवार इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार छात्र करीब 15 फीट दूर उछलकर गिरा। घटना के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।
कटारा हिल्स थाने के एएसआइ राघवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि गोल्डर पाम कालोनी में रहने वाला 22 वर्षीय ईशान पांडे सेज सेज विश्वविद्यालय से पढाई कर रहा था। वह मूलत: आजमगढ़ यूपी का रहने वाला था और रोजाना की तरह बुधवार पौने बारह बजे के करीब घर से विश्वविद्यालय जा रहा था। तभी 11 मील की तरफ से एक हरियाणा का कंटेनर आया और उसने ईशान पांडे की बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद रास्ते से गुजरने वालों रुके और विश्वविद्यालय का सुरक्षा गार्ड भी आ गया और उसने ईशान को कालेज की यूनिफार्म में देख पहचान लिया। उसके बाद उसे सबसे पहले पास के अस्पताल भिजवाया। बाद में उसकी हालत देखकर उसे हमीदिया अस्पताल भेजा। जहां उसे डाक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया।
इधर, पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कालेज प्रबंधन से उनके पिता को नंबर मिला और उनको घटना की जानकारी दी। वह बुधवार रात तक भोपाल नहीं पहुंच पाए थे।
हादसों के जान जाता है झागरिया रोड
ईशान पांडे ने जहां जान गंवाई है, वह मोड़ हादसों के लिए जाना जाता है। उस स्थान पर अक्सर हादसे होते हैं और लोग अपनी जान गंवा देते हैं। पुलिस को इस मार्ग पर कट प्वाइंट नजर नहीं आते हैं। अगर इस मार्ग पर कट प्वाइंट को बंद कर दिया जाए तो काफी हद तक हादसे रुक सकते हैं।
Posted By: Ravindra Soni
- # Accident in Bhopal
- # Road Accident
- # Bike Accident
- # Container hit bike
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News