भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के दो अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा कोलार इलाके में हुआ जहां मैरिज गार्डन में एक युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। चालक ट्रैक्टर को रिवर्स कर रहा था, तभी पीछे से आ रहा युवक उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
कोलार थाना प्रभारी जय कुमार ने बताया राजगढ़ निवासी 20 वर्षीय रियाज उल्ला मजदूरी करता था। बुधवार सुबह वह काम के सिलसिले में कोलार थाने के सामने स्थित बीमा कुंज में मैरिज गार्डन में खड़ा हुआ था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को अचानक ही रिवर्स किया। तेज से पीछे से आए ट्रैक्टर ने रियाज को अपनी चपेट में ले लिया। उसे इलाज के लिए बंसल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज से घटनाक्रम पता करने की कोशिश कर रही है।
दूसरी मंजिल से गिरने से युवक की मौत
उधर, कोलार इलाके में में एक युवक की अररिया मल्टी की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। घटना के समय वह दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय अजय कुमार सेमरी जोड़ स्थित एक मल्टी में काम कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसला तथा वह सीधे जमीन पर आ गिरा। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, यहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Posted By: Ravindra Soni
- # Accident in Bhopal
- # Bhopal Crime News
- # Died in Accident
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News