भोपाल। (राज्य ब्यूरो) मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल से शुरुआत की। इसकी हर तरह प्रशंसा हो रही है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि मुझे बहुत खुशी होगी अगर मैं किसी तरह से आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अक्षय कुमार एक करोड़ रुपये देंगे और 50 आंगनवाड़ी भी गोद लेंगे।
मुख्यमंत्री की आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए सामग्री एकत्र करने की पहल पर कवि डा.कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, जन भावनाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का यह एक वरेण्य व उत्तम प्रयास है। इन प्यारे नौनिहालों के लिए कुछ स्वरचित बाल साहित्य व अन्य जरूरी पुस्तकें भेज रहा हूं। मेध्ाावी मध्य प्रदेश के इन नन्हे नौनिहालों को आकाश भर आर्शीवाद।
वहीं, महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि स्वस्थ्य और समृद्ध समाज का निर्माण सुपोषिमत और शिक्षित बच्चों के द्वारा ही संभव है। अपने मामा होने के दायित्व का निर्वहन करते हुए मध्य प्रदेश के बच्चों के सुप्रोषण सुरक्षा शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय है।
वहीं, नोबल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार के साथ-साथ हमारी साझा जिम्मेदारी है। ये हमारे बच्चे हैं। यह जरूरी है कि सामाजिक संस्थाएं, धर्मगुरु, कारपोरेट जगत, सरकार व नागरिक अनका बचपन बचाने के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल यही संदेश है।
प्रिय भांजे तत्सव,
आपकी इस भेंट के लिए आपको बहुत सारा प्यार और दुलार।
आशा है आप से प्रेरणा लेकर अन्य समाज के अन्य लोग भी आगे आएंगे और हमारे इन बच्चो को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने में अपना योगदान देंगे। pic.twitter.com/62A2DSVdWb
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2022
.@ChouhanShivraj सर मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूँ। It’s a wonderful cause and I wish more power to you. https://t.co/khBc64VNVY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 24, 2022
इससे पहले शिवराज ने ट्वीट किया था कि देश के बच्चों का सर्वांगीण विकास हम सबकी जिम्मेदारी है।
MP के CM शिवराज के खिलौना अभियान पर अभिनेता अक्षय कुमार ने किया ऐसा ट्वीट#mpnews #cmshivraj #AkshayKumar https://t.co/RBHfkcdhpf pic.twitter.com/yY2IrfWU5T
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 24, 2022
उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ ठेला लेकर भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र से सामग्री एकत्रीकरण के अभियान का शुभारंभ किया।
स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण सुपोषित और शिक्षित बच्चों के द्वारा ही संभव है | अपने "मामा" होने के दायित्व का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश के बच्चों के सुपोषण सुरक्षा शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय है ! pic.twitter.com/nNINLg3vnR
— Swami Avdheshanand (@AvdheshanandG) May 24, 2022
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close