भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आयुष (आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और सिद्घा) कालेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले अब 15 मार्च तक हो सकेंगे। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबंध में सभी राज्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पांडेय ने बताया कि कोरोना के चलते मध्य प्रदेश के साथ पूरे देश में आयुष कॉलेजों की सत्र 2020-21 की मान्यता पर निर्णय में देरी हुई। इस कारण सभी आयुष कॉलेज विभिन्न चरणों की पूरी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे।
इस कारण लगभग चालीस फीसदी सीटें अभी भी रिक्त हैं। अभी तक दाखिले की आखिरी तारीख 28 फरवरी तय थी, लेकिन सीटें खाली होने की वजह से अब आयुष मंत्रालय ने अब दाखिले की अवधि बढ़ा दी है। डॉ. पांडेय ने कहा कि सीटें बढ़ने से अब खाली सीटों के भरने की उम्मीद है।
प्रदेश में इस साल 41 आयुष कॉलेज नीट स्नातक आयुष काउंसलिंग में शामिल हैं। मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार मॉपअप राउंट में सीट आवंटन 25 फरवरी को होगा और महाविद्यालय में प्रवेश 26 से 28 फरवरी तक हो सकेंगे। दाखिले की तारीख बढ़ने से अब काउंसिलिंग का नया कार्यक्रम भी तैयार होगा।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Admission in AYUSH colleges
- #Union Ministry of AYUSH
- #AYUSH Medical Association
- #madhya pradesh news
- #bhopal news