Bhopal News : भोपाल (राज्य ब्यूरो)। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी आरोपों के घेरे में हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रो वाजपेयी के विरुद्ध एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के लिए माखनलाल विश्वविद्यालय को भेजा है।
चंडीगढ़ के डा. आशुतोष मिश्रा ने कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी की शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों पर प्रश्न उठाते हुए उनके विरुद्ध उपराष्ट्रपति, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को शिकायत की थी एवं मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय को भी शिकायत भेजी गई। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर विश्वविद्यालय स्तर पर इसकी जांच कराई जाएगी।
शिकायतकर्ता डा. आशुतोष मिश्रा द्वारा कुलसचिव प्रो वाजपेयी के विरुद्ध गत वर्ष 12 फरवरी, छह मार्च, 15 जून एवं 13 जुलाई को शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं। उनका आरोप है कि डा. वाजपेयी ने 1998 से 2005 के बीच ईपीसीओ भोपाल में कार्य करने का अनुभव दिखाया है, जबकि लगभग उसी काल में चित्रांश कालेज में भी कार्य अनुभव प्रदर्शित किया है।
आशुतोष मिश्रा ने उनकी पीएचडी एवं एसोसिएट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति की जांच की मांग की है। उन्होंने मध्य प्रदेश शासन के निर्धारित दो बच्चों के नियम और ईओडब्ल्यू में चल रही जांच का हवाला भी दिया है। उनका कहना है कि कुलसचिव को अयोग्यता व अनियमितता के लिए पद से हटाया जाए।
इनका कहना है
शिकायत मुझे प्राप्त नहीं हुई है, केवल सुना है। शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार जांच कराई जाएगी। प्रो. अविनाश वाजपेयी के विरुद्ध जांच उनके द्वारा ही कराने का सवाल ही नहीं उठता।
केजी सुरेश, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं सचार विश्वविद्यालय
यह प्रकरण ईओडब्ल्यू में विचाराधीन है। इसलिए ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं होगा।
प्रो. अविनाश वाजपेयी, कुल सचिव, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay