भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अयोध्या नगर के बाइपास रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्री बागेश्वर धाम सरकार की कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर रोज हजारों की संख्या में श्रृदालुओं का आना-जाना लगा हुआ है। इसी आयोजन में लॉ का एक छात्र श्री बागेश्वर धाम सरकार की कथा सुनने के लिए पहुंचा था, जहां अयोध्या नगर थाने के एसआइ ने गाली-गलौच कर उसे धक्का देकर गिरा दिया और पुलिस वाहन में बिठाकर उसे थाने भी ले गए। छात्र ने मामले की शिकायत उसने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और मानव अधिकार आयोग से करते हुए एसआइ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, कथा स्थल के आसपास जेबकट भी सक्रिय हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक अशेाका गार्डन का रहने वाला युगांतर नायक निजी कालेज में विधि द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने शिकायत में बताया है कि वह श्री बागेश्वर धाम सरकार के कथा स्थल जाने के लिए पिछले द्वार पर खड़ा था। उसी दौरान अयोध्या नगर थाने का एक एसआइ बिना नाम प्लेट लगाकर सभी धक्का देने लगा। इस दौरान एक महिला जो छोटे बच्चे को लेकर खड़ी थी, वह गिर गई। उसने विरोध किया तो आरोपित एसआइ विनोद ने उसके साथ हाथापाई कर गाली-गलौच कर उसे थाने ले गए। बिना कारण थाने में बिठाकर रखा। बाद में उसने पूरे मामले की शिकायत अधिकारियों से की।
श्रद्धालुओं की जेब कटी
इस कथा स्थल के आसपास जेबकट भी सक्रिय हो गए हैं। विदिशा से आए अशोक शर्मा स्कूल संचालक है। वह अपनी पत्नी के साथ आए थे। बाद में कथा श्रवण के बाद जब वह वापस जा रहे थे तो उनकी जेब से करीब साढ़े तीन हजार रूपये और जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए। उनके साथ आए दो लोगों की जेब से भी किसी ने रुपये निकाल लिए। जेबकट को पुलिस रोक नहीं पा रही है, उल्टे वह श्रद्धालुओं को परेशान कर रही है।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close