भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण का दायरा तेजी से फैल रहा है। बुधवार को भोपाल में कोरोना के 1710 नए मरीज सामने आए हैं। इसस एक दिन पहले कोरोना के 1341 मरीज मिले थे। यानी एक ही दिन में नए मरीजों के आंकड़े में 369 का उछाल आया। हालांकि संक्रमित मरीजों के आंकड़े में उछाल की एक प्रमुख वजह ज्यादा सेंपलिंग होना भी है। जहां बुधवार को शहर में कुल 7290 सैंपलों की जांच की गई, वहीं मंगलवार को 5114 सैंपल जांचे गए थे। बुधवार को भोपाल में कोरोना संक्रमण दर 23 फीसदी रही, मंगलवार को यह आंकड़ा 26 फीसद तक रहा। इन आंकड़ो के आधार पर यह कह सकते हैं कि जांच कराने वाले संदिग्धों में लगभग हर चौथा व्यक्ति पाजिटिव आ रहा है।
यहां पर यह बता दें कि भोपाल में 28 दिसंबर से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते माह की 28 तारीख को छह मरीज मिले थे और अब यह आंकड़ा 1700 के ऊपर पहुंच गया है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 9000 के नजदीक पहुंच गया है। फिलहाल भोपाल में कुल 8934 सक्रिय मरीज हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 8772 मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं। 24 रीजों को कोविड केयर सेंटरों में भर्ती किया गया है, वहीं 138 मरीज अस्पतालों मे भर्ती हैं। भोपाल में अब तक कुल 1,36,861 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें से 126920 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं।
यह तो हुई भोपाल शहर की बात, लेकिन प्रदेश में भी न सिर्फ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है, बल्कि संक्रमण दर भी लगभग एक फीसद रोज बढ़ रही है। सोमवार को यह दर नौ फीसद थी, जबकि मंगलवार को ये आंकड़ा 10 फीसद तक पहुंच गया।
Posted By: Ravindra Soni
- #Bhopal Coronavirus Update
- #Coronavirus Case in Bhopal
- #Covid Cases in Bhopal
- #Coronavirus Patients in Bhopal
- #Covid Patients in Bhopal
- #Coronavirus Third Wave in Bhopal
- #Coronavirus in Bhopal
- #Bhopal News
- #MP News
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल में कोरोना मरीज
- #भोपाल में कोरोनावायरस
- #भोपाल कोरोना वायरस अपडेट
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
- #भोपाल में कोरोना का विस्फोट