भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि )। बैरसिया के ग्राम मंसापुरा के खेत पर किसान और उसके परिवार ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से पहले मारपीट की बाद में उस पर पालतु श्वान को काटने के लिए छोड़ दिया। उसने कर्मचारी के हाथ और पैर में काट लिया। कर्मचारी ने इस मामले की पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने किसान समेत चार लोगों पर एफआइआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक महुआखेड़ा बैरसिया निवासी 21 वर्षीय नरेंद्र यादव एक पेट्रोल पर कर्मचारी हैं। वह शनिवार रात आठ बजे पेट्रोल पंप पर काम खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में ग्राम मंसापुरा में एक खेत का पानी निकलकर रास्ते पर आ रहा था। इससे आवागमन में बाधा हो रही थी। पूरे रास्ते में कीचड़ जमा हो गई थी। इसको लेकर नरेंद्र ने खेत मालिक कालूराम बंजारा से पानी की निकासी बंद करने को कहा तो वह इस बात पर विवाद करने लगा। थोड़ी देर में मनु, मीराबाई, परसराम समेत चार लोगों ने नरेंद्र के साथ मारपीट कर दी। कालू ने नरेंद्र के हाथ में काट लिया। आरोपितों का इससे भी मन नहीं भरा तो अपने पालतू श्वान को उस पर छोड़ दिया। उस श्वान ने नरेंद्र के कपड़े फाड़ दिए और उसके हाथ और पैर में काट लिया। बाद में नरेंद्र ने थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस इस तरह का पहला मामला है कि पहले आरोपितों ने किसी को मारा और बाद में अपने पालतू श्वान को काटने के लिए किसी पर छोड़ दिया।
Posted By: Lalit Katariya