भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। रायसेन रोड पर आनंद नगर चौकी के पास बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक यात्री बस में पीछे से घुस गई। इसमें कार में सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिपलानी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खास बात ये है कि घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस को युवकों को वाहन से बाहर निकालने में एक घंटा लग गया। गैस कटर की मदद से गाड़ी के हिस्से काटकर उन्हें बाहर निकाला जा सका।
पिपलानी थाना पुलिस के मुताबिक इकबाल कालोनी अशोका गार्डन निवासी 20 वर्षीय आदित्य गुप्ता कालेज छात्र था। उसके पिता ट्रांसपोर्टर हैं। बुधवार रात में उसके भाई रोहित गुप्ता ने फोन कर जानकारी दी थी कि उसकी कार कोकता के पास खराब हो गई है। वह उसे लेने आ जाए, इस पर आदित्य अपने दोस्त अल्तमस को साथ लेकर दूसरी कार से वहां जा रहा था। आनंद पुलिस चौकी के पहले स्थित एक स्कूल के पास पहुंचा तो यहां सड़क पर पानी अधिक भरा हुआ था। आदित्य ने कार को पानी में उतारा तो पानी उछलकर कार के सामने वाले कांच पर आ गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई, फिर सड़क किनारे खड़ी यात्री बस में पीछे से जा घुसी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को यात्री बस के पिछले हिस्से में घुसी कार में से किसी तरह बाहर निकाला। फिर उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर आदित्य गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। जबकि अल्तमस का इलाज चल रहा है।
हादसे के कारणों की होगी जांच
आनंद नगर चौकी प्रभारी संतोष रघुवंशी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है कि आदित्य के साथ कार में मौजूद अल्तमस की हालत भी गंभीर है। वह बयान देने की हालत में नहीं है। उसके बयान के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी। शुरुआती जांच में सड़क पर भरे पानी में से कार को निकालते समय घटना होना लग रहा है।
Posted By: Ravindra Soni