Bhopal Crime News: राजधानी में इन दिनों एक नए तरीके से लोगों को धमकाने के मामले सामने आ रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती करने से इंकार करने के बाद लोगों के पास WhatsApp कॉलिंग से फोन आ रहे हैं। उसमें पुलिस अधिकारी की यूनिफार्म की डीपी लगी होती है, फोन उठाते ही कॉलर गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे फोन कॉल सेक्सटार्शन का नया तरीका है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। अगर फोन आए तो मोबाइल नंबर-9479990636 पर जानकारी देकर बचा जा सकता है। हालांकि, ऐसे मामले फिलहाल कम ही सामने आ रहे हैं, लेकिन ऐसी शिकायत बढ़ने की आशंका है।
महिला ने डॉक्टर बनकर की दोस्ती
जानकारी के मुताबिक अरेरा कॉलोनी में रहने वाले 30 साल के एक कारोबारी के पास एक महिला ने डॉक्टर बनकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फोन पर दोस्ती की और थोड़ी ही देर में दोनों के बीच में चैटिंग शुरू हो गई।
वॉट्सऐप पर किया कॉल
बाद में युवती ने रात में एक बार फिर चैटिंग कर उनका WhatsApp नंबर लेकर उनको न्यूड कॉल किया और उस कारोबारी को भी न्यूड होने के लिए कहा, लेकिन कारोबारी ने काफी कुछ इसके बारे में सुन रखा था। इसलिए उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया और उस वीडियो कॉल को बंद कर दिया। बाद में उनके पास तीन वीडियो मोबाइल पर आए और उनसे रुपये मांगे गए, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।
पैसों की डिमांड
उनके पास दिल्ली और हरियाणा के क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर फोन आए। कहा कि सोशल मीडिया पर उनके वीडियो अपलोड हो रहे हैं, उसे रोकने के लिए एक अधिकारी का नंबर दिया। उस पर बात करने पर तीसरे व्यक्ति का नंबर देकर कहा कि वह 49 हजार 999 रुपये लेगा और वीडियो रुक जाएगा।
इस तरह सेक्सटार्शन में लोगों को फंसाया जाता है
सेक्सटार्शन के लिए आपके इंटरनेट मीडिया के खाते पर दोस्ती के लिए एक अनजान महिला के नंबर से अनुरोध आता है। उसे स्वीकार करने के बाद चैटिंग शुरू होती है, वह आपका WhatsApp नंबर लेकर वीडियो कॉल कर खुद के व सामने वाले के कपड़े उतारने के लिए कहती है। ऐसा न करने पर न्यूड कंटेंट भेजा जाता है। इस दौरान स्क्रीन की रिकार्डिंग कर ली जाती है। इसके बाद सेक्सचैट के सबूत रखकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जाता है। वह संबंधित व्यक्ति के रिश्तेदार और दोस्तों में उस वीडियो को बहुप्रसारित करने की बात कर रुपये मांगते हैं। अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच एवं साइबर क्राइम ने कहा कि सेक्सटार्शन का शिकार होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। सीधे पुलिस को सूचना दे सकते हैं। उसे गोपनीय रखकर जांच की जा सकती है।
Posted By: Kushagra Valuskar