Bhopal Crime News : भोपाल, ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। राजधानी में बुलेट समेत अन्य बाइक चालक तरह - तरह से आधुनिक साइलेंसर का उपयोग कर रहे हैं। इन वाहनों से निकलने वाली तेज आवाजाें के कारण आम लोगों को काफी परेशान होती है। अचानक से वाहनों से गोली जैसे आवाज निकलने से लोग घबरा जाते थे। इससे हादसा होने का अंदेशा रहता है। ऐसे में इन साइलेंसर लगे वाहनों के खिलाफ पुलिस 30 अप्रैल से कार्रवाई कर रही है। ऐसे वाहनों को जब्त कर उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर कोर्ट में भेजा जा रहा है। अब तक पुलिस ऐसे 869 वाहनों को जब्त कर कोर्ट में पेश कर चुकी है। इसके साथ ऐसे वाहन चालक, जो शराब पीकर वाहन चला रहे हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई कर वाहन जब्त किए गए हैं। ऐसे 418 वाहनों को जब्त कर कोर्ट में चालान के लिए भेजा गया है।
दो दिन में 54 वाहन जब्त
ट्रैफिक पुलिस ने 25 और 26 जून को ऐसे वाहनों पर अपनी कार्रवाई जारी रखी। दोनों दिनों में पुलिस ने आवाज वाले साइलेंसर लगे 26 वाहनों को जब्त किया। इसके अलावा 28 वाहन शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से जब्त किए गए हैं। इन वाहनाें को कोर्ट से छोड़ा जाएगा।
आगे की भी रहेगी वाहनों पर कार्रवाई
ट्रैफिक टीआइ विशाल मालवीय ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।अभी लोगों को नोटिस जारी कर कोर्ट में बुलाकर चालान जमा करवाया जा रहा है। जो वाहन चालक नहीं पहुंच रहे हैं, उनको दोबारा से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जिन वाहन चालकों को कार्रवाई की जा रही है। उनको चेतावनी दी जा रही है कि आगे से इस प्रकार वाहनों साइलेंसर नहीं लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते मिले तो उन वाहन चालक र कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close