बृजेंद्र ऋषीश्वर,भोपाल। राजधानी में वृद्ध महिलाओं को नोटों की गड्डी थमाकर उनके जेवरात उतारकर ठगी करने वाले वाले गिरोह को दिल्ली से गिरफ्तार हो गया है। अब इसी तरह से दूसरे गिरोह ने शहर में दस्तक दे दी है। इस गिरोह में शामिल लोग, घर में दोपहर के समय अकेली रहने वाली महिलाओं को निशाना बना रहे है। अभी तक यह गिरोह चार वारदात कर चुका है और दो वारदात अकेले गोविंदपुरा इलाके में की है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन वारदात करने वाले आरोपित को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी है,उनके पर फिलहाल कोई सुराग नहीं है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
बता दें कि पिछले 26 जनवरी से इस गिरोह ने अपनी सक्रियता दर्ज कराई थी। पहली वारदात 28 दिसंबर को मिसरोद में की। बाद में गोविंदपुरा इलाके में घर में अकेली महिला के साथ की थी और उसकी सोने चेन लेकर चंपत हो गया था। उसके बाद उसने दूसरी वारदात तीन फरवरी को बागसेवनिया में घर में अकेली महिला मीता परमार के साथ की। तीसरी वारदात गोविंदपुरा में दोबारा की, उसने घर में अकेली वृद्ध महिला के पास जेवरात चमकाने के बहाने पहुंचे और चकमा देकर उसके जेवर लेकर फरार हो गए। इन तीनों वारदात को मिलाकर करीब डेढ़ लाख कीमत के जेवरात की ठगी कर शातिर ठग फरार है, पुलिस उनकी तलाश में लगी है।
गोविंदपुरा और होशंगाबाद रोड पर सक्रिय
घर में दोपहर के समय अकेली रहने वाली महिलाओं के साथ दो वारदात गोविंदपुरा में की गई है। पुलिस ने दोनों ही वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले है,लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ इन ठगों का सुराग नहीं मिल पाया है। यह गिरोह गोविंदपुरा और होशंगाबाद रोड पर सक्रिय होकर वारदात कर रहा है।
बर्तन साफ करने का देते है झांसा और जेवरात लेकर होते है फरार
आरोपित वारदात करने के लिए दोपहर के समय अकेले बाइक से घरों पर पहुंचते है और घंटी बजाकर महिलाओं को पहले गंदे हो चुके पुराने पीतल के बर्तन साफ करने के लिए कहते है,बाद में महिलाओं को बातों में फंसाकर उनसे जेवर साफ उतरवा लेते है और जेवरत साफ करते समय झांसा देकर भाग निकलते हैं।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close