भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रातीबड़ पुलिस ने इलाके से लापता हुई एक नाबालिग को जोधपुर, राजस्थान से बरामद कर उसका अपहरण करने वाले आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग के बयानों के बाद आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। पुलिस पिछले पांच महीने से किशोरी की तलाश कर रही थी। आरोपित ने अपना मोबाइन नंबर बदल लिया था। इससे उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी। उसने नया नंबर लेकर उसे मोबाइल पर लेकर अपना ईमेल पर उसका एक्सेस लिया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसे तलाश लिया।

थाना प्रभारी जयहिन्द शर्मा ने बताया कि इलाके में रहने वाली सोलह वर्षीय किशोरी गत 18 जनवरी 2023 को घर से बगैर बताए लापता हो गई थी। परिजनों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से किशोरी की तलाश चल रही थी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद संदेही का मोबाइल नंबर सर्च किया तो वह बंद मिला। उसके जीमेल खाते से संचालित नए मोबाइल नंबर की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की एक टीम जोधपुर राजस्थान भेजी गई थी, जहां से टीम ने नाबालिग को बरामद कर उसका अपहरण करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपित गोविंद अहिरवार (23) निवासी ग्राम मेंडोरा केरवा रोड उसे बहला-फुसलाकर ले गया था और जोधपुर में पांच महीने तक रखकर उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने किशोरी को स्‍वजन के सुपुर्द कर दिया है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp