Bhopal Crime News: भाेपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। छाेला मंदिर थाना इलाके में शादी के महज तीन माह बाद युवती ने अपनी ससुराल में फांसी लगा ली।पुलिस काे मौके पर काेई सुसाइड नाेट नहीं मिला है।इस वजह से खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। युवती के भाई ने आराेप लगाया कि लग्जरी कार की मांग काे लेकर बहन काे शादी के बाद से ही प्रताडि़त किया जा रहा था। मामले की जांच एसीपी निशातपुरा करेंगी।

छाेला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव माेहाली निवासी 25 वर्षीय सपना लाेधी की शादी आठ दिसंबर 2022 काे इसी क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र लाेधी से हुई थी। जितेंद्र खेती करने के साथ ही मछली पालन का भी काम करता है। शनिवार रात सपना ने ससुराल में फांसी लगा ली।पति और उसके परिवार के लाेग सपना काे फंदे से उतारकर पास के एक निजी अस्पताल ले गए थे। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने सपना काे मृत घाेषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव जब्त कर लिया था।रविवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। नवविवाहिता की मौत का मामला हाेने के कारण इस प्रकरण की जांच एसीपी निशातपुरा ऋचा जैन करेंगी। छाेला मंदिर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि तलाशी के दौरान काेई सुसाइड नाेट नहीं मिला है।सपना के मायके वालाें काे आराेप है कि सपना का पति शराब पीने का आदी है। वह शादी के बाद से ही दहेज में स्कार्पियाे लाने के लिए सपना काे प्रताडि़त करता था। उधर सपना के भाई सौरभ का कहना है कि शनिवार रात 11:30 बजे उसके जीजा के बड़े भाई घनश्याम ने फाेन पर बताया था कि सपना ने फांसी लगा ली है। वे लाेग उसे लेकर पीपुल्स अस्पताल आए हैं। जब वे लाेग अस्पताल पहुंचे, ताे सपना के ससुराल वाले वहां से भाग गए। इसके बाद वे लाेग सपना की ससुराल पहुंचे। वहां घटनास्थल पर फांसी लगाने के सबूत नहीं मिले। सौरभ ने आराेप लगाया कि उसकी बहन की हत्या की गई है।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close