भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कमला नगर पुलिस ने अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में आपत्तिजनक पर्चे चिपकाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना के समय पहने हुए कपड़े, मफलर और एक कंप्यूटर पुलिस ने जब्त किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ने ईर्ष्‍या के चलते उक्त पर्चे चिपकाए थे और उसके नीचे सेवादार का नाम लिख दिया।

पुलिस ने बताया कि गत 27 फरवरी को कर्मचारी केसर सिंह ने शिकायत करते हुए बताया था कि साढ़े छह बजे वह कोटरा स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में लगे वाटर कूलर का पानी जांचने पहुंचे तो उस पर एक पर्चा चिपका नजर आया। इसमें दूसरे धर्म और छोटी जाति के लोगों द्वारा वाटर कूलर से पानी नहीं पीने और बोतल भरकर नहीं ले जाने की सूचना थी। उसके नीचे केसर सिंह का नाम और उनका मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। केसर सिंह ने जब आसपास देखा तो इस प्रकार के पर्चे मंदिर के गेट और दीवार पर भी चिपके मिले। उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो तड़के करीब 3:40 बजे एक नकाबपोश व्यक्ति उक्त पर्चे चिपकाते हुए दिखा। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग

घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपित की तलाश में पुलिस की एक विशेष टीम लगाई गई थी। टीम ने इलाके में लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके बाद उसकी पहचान खुवेंद्र यादव (30) निवासी कोटरा सुल्तानाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुवेंद्र ने सेवादार से ईर्ष्‍या के चलते पर्चे चिपकाने की बात स्वीकार कर ली। आरोपित रीजनल रिसर्च लेबोरेटरी में संविदा पर प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर कार्यरत होना बताया गया है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
 
google News
google News