Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मिसरोद इलाके में बुधवार को तीन बदमाशों ने एक मंदिर के पुजारी को रास्ते में रोककर सीने पर चाकू से हमला कर नगदी 13 सौ रूपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे पैदल ही फरार हो गए। इधर, घायल पुजारी को उसके भाई ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हमला कर लूटपाट का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की पहचान के प्रयास कर रही है।

मिसरोद थाने के एसआइ जीएस चौहान ने बताया कि नटबाबा मंदिर परिसर सुरेन्द्र लेण्डमार्क नर्मदापुरम रोड निवासी रोहितदास बैरागी (43) नटबाबा मंदिर में पुजारी है। बुधवार रात वह अपने भाई कमलेशदास बैरागी (40) के साथ शाहपुरा इलाके में आयोजित अपने परिचित की शादी में शामिल होने गए थे। जहां से छोटा भाई पहले घर लौट आया। रात करीब साढ़े दस बजे रोहितदास अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी बाबड़िया कला रेलवे फाटक के पास रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद सीने पर चाकू से हमला कर नगदी 13 सौ रूपये छीन लिए। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश पैदल फरार हो गए। घटना के बाद घायल के छोटे भाई ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घायल के भाई कमलेशदास की शिकायत पर शून्य पर केस दर्ज कर लिया था। शुरूआती में घटना स्थल शाहपुरा को होना पाया गया था। लेकिन, थाना क्षेत्र की सीमा की जांच के बाद मिसरोद थाना पुलिस ने गुरुवार को असल में कायमी कर ली। पुलिस घटना स्थल के आसपास की कालोनियों व संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की तलाश कर रही है।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
 
google News
google News