Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के बिलखिरिया इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह से अज्ञात बदमाश दुल्हन की मां का बैग चोरी कर ले गए। बैग में उपहार में मिले लिफाफों के अलावा सोने की झुमकी और मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर मेहमानों के बीच एक अपरिचित नाबालिग दिखाई दिया है। हालांकि वह बैग चोरी करते हुए नहीं दिखाई पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक अवधपुरी निवासी प्रदीप सोनी भेल कारखाने में नौकरी करते हैं। मंगलवार को उनकी बेटी की शादी थी। कार्यक्रम का आयोजन बिलखिरिया स्थित उमंग मैरिज गार्डन में किया गया था। रात करीब बारह बजे परिवार के लोग स्टेज पर फोटो खिंचवा रहे थे। प्रदीप की पत्नी के हाथ में एक बैग था, जिसे उन्होंने एक रिश्तेदार महिला को थमाया और स्टेज पर फोटो के लिए चली गई। कुछ देर बाद उस महिला ने बैग स्टेज के सामने लगी कुर्सी पर रख दिया और खुद भी फोटो खिंचवाने के लिए चली गई। स्टेज से वापस लौटी तो बैग गायब हो चुका था। प्रदीप और उनकी पत्नी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बैग का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने जब गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो एक नाबालिग लड़का दिखाई दिया, जिसे वर और वधू दोनों ही पक्षों ने नहीं पहचाना। हालांकि वह लड़का बैग उठाते हुए दिखाई नहीं दिया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
 
google News
google News