भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में नकली नोट थमाकर भोलीभाली महिलाओं से सोने के जेवरात ठगने वालों का गिरोह सक्रिय है। ताजा वारदात हनुमानगंज इलाके में हुई है, जहां गुरुवार दोपहर दो शातिर ठग एक महिला को चार लाख रुपये का लालच देकर उससे सोने के टाप्स हड़पकर चंपत हो गए। महिला जिसे नोटों की गड्डी समझ रही थी, वह कागज की कतरन निकली। ठगी का एहसास होने पर महिला पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से आरोपितों का सुराग लगा रही है।

हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक फूटा मकबरा के पास रहने वाली 55 वर्षीय साधना श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी में नौकरी करती हैं। गुरुवार दोपहर को वह किराना सामान खरीदने जुमेराती गई थीं। सामान लेकर वह पैदल बस स्टैंड की तरफ आ रही थीं, तभी उन्हें एक लड़के ने रोक लिया। उसने बोला कि मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। उसके पास खाना खाने तक को पैसे नहीं हैं। उन्होंने लड़के की बात की अनसुनी कर दी, तभी एक युवक वहां आया और लड़के को डपटते हुए बोला कि आंटी को क्यों परेशान कर रहा है।

इसके फौरान बाद वह महिला को विश्वास में लेते हुए बोला कि इस लड़के के पास चार लाख रुपये रखे हैं। इसे रुपयों की समझ नहीं है। आप चाहो तो इसे सोने के टाप्स देकर चार लाख रुपये रख सकते हैं। लालच में आकर महिला ने कान के टाप्स उतारकर दे दिए। युवक ने कपड़े में लिपटी गड्डी महिला को थमा दी। इसके बाद उसने महिला से यह कहते हुए चार सौ रुपये लिए कि वह इस लड़के को बस में बैठाकर आता है, फिर रुपये आपस में बांट लेंगे। इसके बाद दोनों वहां से गायब को गए। शक होने पर महिला ने कपड़े में लिपटी गड्डी देखी तो वह कागज की गड्डी थी।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp