Bhopal Crime News : भाेपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी की पाश अरेरा कालाेनी में शनिवार सुबह स्कूटर सवार दाे बदमाश घर के बाहर धूप सेंक रही बुजुर्ग महिला के गले से साेेने की चेन लूटकर फरार हाे गए। उन्हाेंने अपना परिचय बिजली कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया था। पुलिस आराेपिताें की तलाश कर रही है।
हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक राजेंद्र बत्रा ई-चार अरेरा कालाेनी में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे उनकी मां 82 वर्षीय मंजू बत्रा घर के सामने कुर्सी पर बैठकर धूप सेंक रही थीं। इस दौरान स्कूटर सवार दाे युवक वहां आए। उनमें से एक युवक स्कूटर से उतरकर मंजू बत्रा के पास पहुंचा और बाेला कि वे लाेग बिजली कंपनी के कर्मचारी हैं। वह मीटर लगाने के लिए किसी का पता पूछने के बहाने मंजू बत्रा से बात करता रहा। मंजू बत्रा जैसे ही कुर्सी से उठकर घर के भीतर जाने के लिए मुड़ी, युवक ने पीछे से उनके गले में पहनी हुई साेने की चेन झपट ली। इसके बाद साथी के साथ स्कूटर पर बैठ गया। इसके बाद दाेनाें वहां से भाग निकले। शाेर मचाते हुए उन्हाेंने बेटे काे बुलाया। स्वजन ने कालाेनी के आसपास बदमाशाें की काफी तलाश की,लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका। महिला द्वारा बताए गए हुलिए और इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेराें की तलाश कर रही है।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close