Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी की साइबर क्राइम पुलिस अब बदलते साइबर अपराधों को लेकर अपडेट होने जा रही है। उनको ट्रेनिंग देने के लिए दिल्ली के जाने पहचाने साइबर एक्सपर्ट आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस कमिश्नरी की टीम ने दिल्ली के साइबर एक्सपर्ट से संपर्क किया है, जल्द ही उनको भोपाल बुलाने की तारीख घोषित होगी। उसके अलावा साइबर की लैब का किस तरह से उपयोग नए साइबर अपराध में हो सकता है, उसके बारे में बताएगी। उसके अलावा अन्य बारीकियां समझाएगी। हम बता दें कि भोपाल में चार माह में साढ़े छह करोड़ की ठगी हो चुकी है। 52 लोगों के करीब 18 लाख रुपये वापस कराए जा चुके हैं। अब पुलिस कमिश्नर ने साइबर अपराधों के बदलते प्रकारों को लेकर भोपाल साइबर क्राइम की टीम को और मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया है। उनके द्वारा साइबर क्राइम की टीम को दो दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके अलावा यह भी उन्हें बताया जाएगा कि साइबर अपराध में लगातार नई तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। लोगों को किन - किन सावधानी बरतनी चाहिए। उसके बारे में भी बताया जाएगा।
टेलीग्राम पर रहेगी विशेष नजर - इस समय साइबर ठगों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम वाट्सएप के स्थान पर टेलीग्राम एप का अधिक उपयोग कर रहे हैं।इसके लिए साइबर क्राइम को उनकी जानकारी नहीं मिल पाती है और अपराधी बेखोफ घूमते रहते हैं।साइबर एक्सपर्ट इसको लेकर विशेष प्रशिक्षण देंगे।
प्रदेश में सबसे अधिक शिकायत भोपाल में
राजधानी में साइबर धोखाधड़ी की इस समय सबसे अधिक शिकायत भोपाल में ही दर्ज होती है।इसके पीछे का कारण है कि राज्य साइबर सेल दो लाख की नीचे की ठगी की घटना को भोपाल साइबर क्राइम को ही भेज देती है।
इनका कहना है
दिल्ली के एक्सपर्ट को भोपाल बुलाकर प्रशिक्षण दिलाया जाने का निर्णय हुआ है,जल्द ही उनकी टीम भोपाल आकर साइबर क्राइम पुलिस को प्रशिक्षण देगी।
हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस कमिश्नर
Posted By: Lalit Katariya
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News
- # भोपाल समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार