Bhopal Crime News : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कमला नगर पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर उसके पिता के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।

पिछले करीब एक साल से उसका पिता नशे की हालत में उसके साथ गंदी हरकत कर रहा था। युवती ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी थी, लेकिन घर की इज्जत के चलते उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया।

उसके बाद युवती ने बाहर रहने वाले अपने दादा-दादी से भी शिकायत की तो उन्होंने घरेलू मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। चार दिन पहले पिता ने जब एक बार फिर से बेटी के साथ बदसलूकी की तो उसने थाने जाकर पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

फोन पर धमकी देने का मामला दर्ज

शाहपुरा पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर फोन पर धमकी देने का मामला दर्ज किया है। घटना के कुछ समय बाद घर के बाहर कुत्ता घुमाने निकले महिला के पति पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक शाहपुरा में रहने वाली 42 वर्षीय महिला नौकरी करती है। कुछ दिनों पहले मनीष नामक युवक से किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ था। मंगलवार रात एक रिश्तेदार ने मनीष को फोन करके समझाने का प्रयास किया तो कान्फ्रेंस कॉल पर उसने महिला को धमकी दे दी।

पीड़िता ने थाने जाकर उसके खिलाफ फोन पर धमकाने का केस दर्ज करवा दिया। उसके कुछ देर बाद महिला का पति घर के बाहर कुत्ता घुमा रहा था, तभी अज्ञात बाइक सवार ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। पति के उंगली में चोट आई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Posted By:

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close