Bhopal Crime News : भाेपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हबीबगंज इलाके में पूजा के लिए अगरबत्ती जलाते समय माचिस की तीली से जली बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक, शाहपुरा निवासी 61 वर्षीय हरशरण कौर इन दिनों बिट्टन मार्केट में अपने भाइयों के साथ रहती थीं। गत एक जनवरी की शाम घर में पूजा करने के लिए हरशरण ने अगरबत्ती जलाई ताे माचिस की तीली उनके कपड़ों पर गिर गई थी। कपड़ों में आग लगने से वे बुरी तरह झुलस गईं थी। उनका तब से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
युवक ने फिनाइल पीया, मौत
उधर, कमला नगर इलाके के नया बसेरा में रहने वाले अमन (24) राकेश नामदेव ने फिनायल पीकर अपनी जान दे दी। अमन अपने बड़े भाई का ई-रिक्शा चलाता था। शुक्रवार को वह रात में वह लौटा तो उसके पास ई-रिक्शा नहीं था। इस पर पिता राकेश ने गाड़ी के बारे में पूछा लेकिन अमन ने कोई जबाव नहीं दिया। रात करीब साढ़े नौ बजे अमन ने घर के अंदर फिनायल पी लिया। तबियत बिगडऩे पर परिजन उसे पास स्थित अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close