भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोलार इलाके में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात घर में सो रही बहू 27 वर्षीय गीता रावत और 13 साल की नातिन पर 62 साल के ससूर ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें नातिन की हाथ में गंभीर चोट लगी है, उसकी चार अंगुलिया कट गई है। जबकि बहू को भी चोट लगी है। आरोपित ससुर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गीता रावत अपने बच्चों और ससुर शंकर रावत के साथ बांसखेड़ी में रहती है, जबकि उसका पति मनोज गुजरात में काम करता है। करीब दो सप्ताह पहले गीता के पास बड़ी बहन की बेटी इंद्रा गौतम (13) इंदौर से रहने के लिए आई थी। सोमवार रात पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया था। रात करीब दो बजे ससुर शंकर रावत ने तलवार उठाई और सोते समय इंद्रा की गर्दन पर वार कर दिया। इंद्रा की चीख निकली तो उसने दूसरा वार किया। उसे रोकने के लिए इंद्रा ने अपना दाहिना हाथ उठाया तो तलवार उंगलियों में लगी, जिससे चार उंगलिया कट गईं। इंद्रा की चीख सुनकर पास ही सो रही गीता ने शोर मचाते हुए बगल में रहने वाले भाई को आवाज लगाई तो शंकर ने उस पर भी तलवार से हमला कर दिया। गीता और इंद्रा की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे किसी तरह बीच-बचाव करके शंकर को अलग किया।
आरोपित का कहना है कि बहू ने उसकी झुग्गी बेच दी और उसे खाना भी नहीं देती है। आरोपित पहले सिक्युरिटी गार्ड था, फिलहाल घर पर रहता था।
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal Crime News
- # Sword Attack
- # Crime Against woman
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News