भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कोहेफिजा थाना पुलिस ने एक किसान की शिकायत पर एक पटवारी सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपितों ने जमीन के नक्शे में हेराफेरी करके फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान की जमीन हड़प ली थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक भैंसाखेड़ी निवासी 52 वर्षीय दौलत राम साहू किसान हैं। उनकी जमीन गांव से लगी हुई है। उनका आरोप है कि कोरोना काल के दौरान अगस्त 2021 में इलाके के पटवारी राजेन्द्र मीना ने भैंसाखेड़ी में रहने वाले अपने रिश्तेदार रामगोपाल मीना और उसके बेट अजय मीना, निलेश मीना, राजेश मीना और राकेश मीना के साथ मिलकर उनकी लगभग 15 डिसमिल जमीन का नक्शा खुर्दबुर्द कर बदल दिया। इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त जमीन अपने रिश्तेदारों के नाम पर करा दी। आरोपितों ने इस दौरान फर्जी सील व साइन का इस्तेमाल किया।

फरियादी के बेटे रजत साहू को वर्ष 2022 में धोखाधड़ी का पता तब चला, जब वह दूसरे पटवारी महेश मिश्रा से जमीन का नक्शा निकलवाने के लिए मिला। इसके बाद उन्होंने एसडीएम कोर्ट में जमीन का नक्शा दुरुस्ती के लिए अपील की थी। साथ ही जिला न्यायालय में परिवाद भी लगाया था। अदालत के आदेश पर कोहेफिजा थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोधाखड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close