भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। एप के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लोन उपलब्ध कराने वाली मुंबई की एक फर्म से फर्जी आइडी लगाकर करीब 50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी, आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लोगो को ईपे लेटर एप्लीकेशन के माध्यम से 10 हजार से 20 लाख तक व्यापार करने के लिए बिजनेस लोन उपलब्ध कराती है। जिसके लिए कंपनी उपभोक्ता से उनका पेन कार्ड, आधार कार्ड, बिजनेस लाइसेंस ( गुमास्ता), जीएसटी, बिजली का बिल, बैंक अकाउंट की डिटेल एप के माध्यम से आनलाइन लेकर उसका सत्यापन कर एक आइडी बनाती है। जिन कस्टमर्स की आइडी बनती है, उन उपभोक्ताओं की पूर्व में आनलाइन खरीदी करने की जैसे फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, रिलायंस आदि में आइडी बनी रहती हैं। उन्ही आइडी का सत्यापन कर कंपनी लोगों को व्यापार करने के लिए ऋण देती है ।

कंपनी ने अक्टूबर 2022 से फरवरी 23 तक लगभग 78 लोगों को अलग-अलग किश्तों में लगभग 50 लाख का व्यापार करने के लिए लोन दिया था। जिन लोगों को को कंपनी ने लोन दिया था, उनमें से कोई भी किश्त जमा नहीं कर रहा था। कंपनी ने जब फील्ड में काम करने वाले अपने कर्मचारियों को लोन लेने वालों के लिखाए गए पते पर भेजा तो उनके नाम–पते फर्जी निकले। इसके बाद कंपनी ने लोन लेने के लिए लगाए गए दस्तावेजों की जांच की तो वे फर्जी निकले। कंपनी के अधिकारी फैजाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी 34 वर्षीय अजय कुमार मिश्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp