Bhopal Crime News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अवधपुरी में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। शातिर जालसाल ने क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर फरियादी से 72 हजार रुपये ठग लिए। जालसाज ने उसे फोन कर बातों में उलझाया और आरबीएल और एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा और मोबाइल पर आए ओटीपी से तीन बार में रकम निकाल ली। घटना का पता चलने पर उन्होंने क्राइम ब्रांच की साइबर पुलिस में लिखित शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने शून्य पर केस दर्ज कर डायरी अवधपुरी थाना पुलिस को भेज दी है। जहां पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि खजूरी कलां निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र दीवान सिंह (33) ग्लास डिजाइनिंग का काम करता था। लॉकडाउन के दौरान कारोबार में नुकसान होने के बाद उन्होंने ग्लास का काम बंद कर निजी काम शुरू कर दिया। 15 मार्च को वह अपनी दुकान पर था। तभी उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। काल करने वाले ने उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने को कहा और नाम व पता के साथ कार्ड का नंबर पूछा। थोड़ी देर में उनके मोबाइल पर ओटीपी आया। इसके बाद आरोपित ने लिमिट चेक करने का कहकर उससे ओटीपी पूछ लिया। इस तरह उसने तीन बार में उनके दोनों क्रेडिट कार्ड से करीब 72 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp