भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के टीटी नगर इलाके में एक व्यापारी के साथ 1.64 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। टीटी नगर पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर आरोपित जालसाज दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। व्यापारी का आरोप है कि दंपती ने अपनी नई फर्म में पार्टनर बनाने के नाम पर उनसे आनलाइन और आफलाइन कुल एक करोड़ 64 लाख रुपये लिए हैं। बाद में अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गए।
टीटी नगर के एएसआइ मिथलेश त्रिपाठी ने बताया कि बैरागढ़ निवासी रवीश बंसल निजी फर्म का संचालन करते हैं। वर्ष 2016 में उनकी मुलाकात अविनाश सिंह और उसकी पत्नी आभा सिंह से हुई थी। दंपती ने कहा था कि इंदौर में उन्होंने मप्र विद्युत मंडल (एमपीईबी) का बड़ा प्रोजेक्ट लिया है। उन्हें फर्म में पार्टनर की जरूरत है। इसके लिए दंपती ने उन्हें अच्छे मुनाफे का लालच दिया। इस पर व्यापारी ने स्वीकृति दे दी। इसके बाद दंपती ने व्यापारी से करीब तीन साल में 1 करोड़ 64 लाख रुपये का निवेश कराया। निवेश कराने के बाद रवीश बंसल को किसी तरह का मुनाफा नहीं मिला, लाभ नहीं मिलने पर रवीश बंसल ने अपने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने कहा कि कंपनी को आपके निवेश से ढाई करोड़ रुपए का लाभ हुआ है और अगस्त 2022 में आपके खाते में आपके रुपये जमा कराए जाएगे, लेकिन अगस्त 2022 में रवीश के खाते में रुपये नहीं आए तो उन्होंने आभा सिंह और अविनाश से संपर्क करना चाहा, लेकिन दोनों भोपाल स्थित मालवीय नगर स्थित अपने आफिस को खाली कर फरार हो चुके थे। इसके अलावा उन्होंने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए थे। पुलिस आरोपित दंपती की तलाश कर रही है।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close