Bhopal Crime News : भाेपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बैरसिया थाना इलाके में सोमवार-मंगलवार की रात एक होमगार्ड जवान की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार सुबह करीब आठ बजे टिकनखेड़ी पुलिया से पास बरामद हुआ।वारदात काे पुरानी रंजिश के कारण अंजाम देने की बात सामने आ रही है।इस मामले में पुलिस दाे संदेहियाें की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक 54 वर्षीय भूपेंद्र सिंह राजपूत ग्राम नरेला बाज्याप्त में रहते थे। वह पुलिस होमगार्ड में पदस्थ थे। वह रोजाना बस से ड्यूटी के लिए बैरसिया- भोपाल के बीच अप-डाउन करते थे। सोमवार सुबह भूपेंद्र सिंह ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे।
काफी प्रयास के बाद जब उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ तो स्वजन ने थाने जाकर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद से स्वजन के साथ पुलिस भूपेंद्र सिंह की तलाश कर रही थी। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे वार्ड क्रमांक-14 बैरसिया स्थित टिकनखेड़ी पुलिया के पास आंगनबाड़ी के पास भूपेंद्र सिंह का शव पड़े हाेने की सूचना मिली। पुलिस ने पाेस्टमार्टम कराने के बाद दाेपहर में उनका शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
ईंट और पत्थर से कुचलकर की गई हत्या
होमगार्ड जवान के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे। उनका सिर ईंट और पत्थर से कुचला गया था। घटनास्थल पर ईंट और पत्थर के टुकड़े पड़े मिले थे। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भतीजे लोकेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर संदेही हीरालाल कुशवाह और राजू कुशवाह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। स्वजन का आरोप है कि ये दोनों भूपेंद्र सिंह से रंजिश रखते थे। पुलिस की अलग-अलग टीमें संदेहियों की तलाश में लगाई गई हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay