भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बड़ी स्क्रीन पर आइपीएल के मैच का शौक एक युवक पर इस कदर तारी हुआ कि वह इस चक्कर में एक एलसीडी चोरी कर घर ले आया। इसके बाद अपना रुतबा दिखाने के लिए पड़ोसियों को घर बुलाना शुरू कर दिया। पड़ोसियों को भनक लगी कि टीवी चोरी की है। उन्होंने जलन के कारण जानकारी क्राइम ब्रांच से साझा की। पुलिस ने मैदा मिल के पास रहने वाले युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
एडीसीपी क्राइम शैलेंद्र चौहान ने बताया कि हबीबगंज में रहने वाले चूडामल यादव ने थाने में शिकायत दर्ज करार्इ थी। उसमें बताया कि उसके घर से किसी ने दीवार पर लगी एलसीडी टीवी एवं मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस बीच क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि मैदा मिल के पास अर्जुन नगर में रहने वाला 22 वर्षीय आफताब क्रिकेट मैच देखने का शौकीन है। अपना शौक पूरा करने के लिए वह कहीं से बड़ी स्क्रीन की टीवी लेकर आया है। आफताब मोहल्ले के लोगों को मैच देखने के लिए घर पर भी बुलाता है। साथ ही यह भी बताया कि आफताब की हैसियत इतना महंगा टीवी खरीदने की नहीं है। संभवत. एलसीडी चोरी का है। इस आधार पर क्राइम ब्रांच एवं हबीबगंज थाने की टीम ने आफताब को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने चूड़ामल यादव के घर से टीवी, मोबाइल चोरी करने की घटना स्वीकार कर ली। उसके पास से टीवी एवं मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आफताब को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal Crime News
- # LCD Stolen
- # IPL match on Big Screen
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News
- # भोपाल समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार