Bhopal Crime News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के पिपलानी थाना अंतर्गत इंद्रपुरी में संचालित फेड बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (फास्ट गोल्ड लोन) में लूट की साजिश पश्चिम बंगाल की कोलकाता और बिहार की पटना जेल में रची गई। वारदात के मास्टरमाइंड अलग-अलग राज्यों की जेल में बंद हैं। उन्होंने ही रैकी करने के लिए लुटेरों को बाइक, सोने की चेन और 35 हजार रुपए दिलवाए थे। इसके अलावा, आरोपितों को पांच कट्टे और 50 कारतूस भी उपलब्ध करवाए गए थे। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सबसे पहले गैंग सरगना राजा को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने गुरुवार एवं शुक्रवार की रात कार्रवाई करते हुए राजा के अन्य साथियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें भोपाल लाया जा रहा है।
बता दें कि पांच अप्रैल को पिपलानी थाना क्षेत्र में संचालित फेड बैंक में चार नकाबपोश बदमाश घुस गए थे। हालांकि बैंक मैनेजर की सतर्कता से बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे। पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। आरोपितों में शामिल प्रशांत उर्फ राजा पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि प्रेमराज, सुरेश और शिवम फरार थे। पकड़े गए आरोपियों के नामों का खुलासा क्राइम ब्रांच शनिवार को कर सकती है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक सीसीटीवी रिकार्डिंग देखने के बाद सभी आरोपितों पहचान की जा चुकी है। इनमें मुख्य रूप से प्रेमराज पिता जयप्रकाश निवासी हाजीपुर वैशाली बिहार, प्रशांत उर्फ राजा पंडित शुभई हाजीपुर बिहार, शिवम हाजीपुर, बिहार और सुरेश मुजफ्फरनगर बिहार शामिल है।
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal Crime News
- # Loot attempt
- # Gold loan Bank
- # Accused arrested
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News