Bhopal Crime News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में तीन युवकों ने पुराने विवाद को लेकर अपने दोस्त की जांघ में चाकू मार दिया। इसके बाद उसे उपचार कराने के लिए आटो से लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। यह देख तीनों उसे आटो में ही छोड़कर भाग निकले। आरोपितों के खिलाफ पूर्व से कई अपराध दर्ज हैं। वारदात के बाद से सभी फरार हैं।
छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक शंकर नगर निवासी 26 वर्षीय सुनील मालवीय निजी काम करता था। उसकी मोहल्ले में रहने वाले सुनील उर्फ गोकू, निक्की मौर्या और रोहित रजक के साथ दोस्ती थी। चारों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। इनमें सुनील उर्फ गोकू के खिलाफ 15 केस दर्ज हैं। वह जिलाबदर भी हो चुका है। पिछले दिनों उसे जहरीली शराब के साथ भी पकड़ा गया था। मंगलवार रात लगभग आठ बजे चारों दोस्त शंकर नगर में इकट्ठा हुए थे। इस दौरान उनमें पुरानी किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते तीनों बदमाशों ने मिलकर सुनील मालवीय से मारपीट करते हुए उसकी जांघ में चाकू घोंप दिया। इसके बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हुए सुनील को आटो से लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन अधिक खून बह जाने से सुनील की मौत हो गई तो उसे आटो में ही छोड़कर भाग निकले।
सुनील की मां गुड्डी बाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित सुनील उर्फ गोकू, निक्की मौर्या और रोहित रजक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal Crime News
- # Knife attack
- # murder in Bhopal
- # friend knife attack
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News