भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में स्थित थ्री बी साकेत नगर में 71 साल की वृद्ध महिला को झांसा देकर शातिर बदमाश उसकी सोने की चेन लेकर चंपत हो गए। बदमाश उनके घर जेवरात चमकाने का कहकर पहुंचे थे। शिकायत मिलने के बाद उक्त मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इसमें धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मंजू श्रीवास्तव (71) साकेत नगर, पंचवटी मार्केट के पास रहती हैं। 24 जनवरी की दोपहर वह अपने घर के बाहर खडी थी, तभी दो युवक बाइक से पहुंचे और उन्होंने जेवर चमकाकर साफ करने की बात कही। मंजू ने उन्हें मना कर दिया और वह उनके पीछे-पीछे आकर जिद करने लगे। मंजू ने उन्हें पुराना हवनकुंड दिया तो वह कहने लगे कि यह काफी पुराना है और तांबे का नहीं है। इसके बाद मंजू ने उन्हें अन्य तांबे के बर्तन दिए। उन्होंने बरतन चमकाकर साफ कर दिए। इस बीच एक युवक बाहर निकला और बाइक पर बैठ गया, जबकि दूसरे ने कहा कि आपकी सोने की चेन भी काफी गंदी हो गई है और पुरानी लग रही है, इसे साफ कर देते हैं। मंजू ने उन्हें चेन दी और वह चेन को फर्श पर रखकर साफ करने लगा। इसी बीच उसने मंजू ने पीने के लिए पानी मांगा। मंजू पानी लेने के लिए अंदर पहुंची तो आरोपित उसकी सोने की चेन लेकर भाग निकला। मंजू ने घटना के बाद आनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close