Bhopal Crime News : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शाहपुरा इलाके में रहने वाली एक महिला ने घर में फांसी लगा ली। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, उसने यह कदम किन कारणों से उठाया। पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही है।
स्वजन के बयान होने के बाद ही फांसी लगाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा।घटना पता तब चला, जब मृतका का बेटा टयूशन से घर लौटा। पुलिस के मुताबिक शीला राजपूत (40) पल्लवी नगर बावड़िया कला में रहती थी उसका पति निजी काम करता है, जबकि बेटा स्कूली छात्र है।
मंगलवार को पति काम पर गया था, जबकि शाम को बेटा ट्यूशन पर चला गया। रात करीब आठ बजे बेटा घर लौटा तो मां फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। घर की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी, जिससे घटना के कारणों का खुलासा हो सके।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close