भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। एमपी नगर जोन वन में फुटपाथ पर लगने वाली दुकान में पड़ोसी दुकानदार ने आग लगा दी। यह घटना सीसीटीवी कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की बीते कई दिनों से इस दुकान पर नजर थी और वह इसके मालिक से दुकान को लेकर बात भी कर चुका था। पुलिस के मुताबिक एमपी नगर जोन वन ज्योति टाकीज के सामने फूलों की दुकान है। इसी लाइन में त्रिलोक कुशवाहा उर्फ पप्पू फूलों की दुकान के साथ पुरानी किताबों की दुकान भी चलाता है। बगल वाली दुकानों पर अवैध कब्जे को लेकर वह कई बार झगड़ा भी कर चुका है। अवैध कब्जे को लेकर बीती 13 मार्च की रात को त्रिलोक ने बगल में सेवकराम की दुकान में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सेवकराम कठाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मामले में जांच शुरू की

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपित त्रिलोक कुशवाहा की बगल की दुकान पर कई दिनों से नजर रखे था। वह उसकी दुकान को हड़पना चाहता था, इसलिए वह कई बार इसको लेकर सेवकराम से बात भी कर चुका था। लेकिन सेवकराम उसे दुकान देने को तैयार नहीं था। इसी को लेकर वह गुस्सा हो गया था। झगड़े के बाद उसने दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह पेट्रोल कहां से लेकर आया था। अगर उसे पेट्रोल पंप पर किसी ने बोतल में पेट्रोल दिया है तो पुलिस उस पेट्रोल पंप पर भी कार्रवाई कर सकती है। इसके लिए पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close