भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि! क्राइम ब्रांच ने एक छात्र की शिकायत पर जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपित ने नर्सिंग कोर्स में प्रवेश कराने के बाद उसके प्रवेश शुल्क के करीब सवा लाख रूपये हड़प लिए। जब इसका पता पीडित को चला तो उसने क्राइम ब्रांच में पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस आरोपित की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश में नर्मदापुरम पहुंची है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्राइम ब्रांच के एसआइ शिवराज सिंह के मुताबिक हरवंश कालोनी नर्मदापुरम रोड के रहने वाले 28 साल के आफताब खान ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि 2020 में वह अपने भाई जीशन पठान का आरकेडीएफ कालेज में प्रवेश नर्सिंग कोर्स में कराने के लिए प्रयासरत थे। उस समय उनको एक व्यक्ति से उनका परिचय हुआ था। उसने अपना नाम मुकेश कुमार बताया था। वह अपने आप को आरकेडीएफ कालेज का कर्मचारी बता रहा था। उसने उनको भरोसा दिलाया कि वह उसके भाई जीशन का प्रवेश आरकेडीएफ में करा देगा। कुछ दिन बाद उनके भाई का प्रवेश नर्सिंग कार्स में हो गया। उसके बाद उसने जीशन से कोर्स का शुल्क मांगा तो उन्होंने आनलाइन पांच बार में एक लाख बीस हजार दे दिए। कुछ दिन बाद पता चला कि उसने कालेज में प्रवेश शुल्क जमा नहीं किया है। इस पर आफताब ने उससे रुपये वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। इस पर उसने क्राइम ब्रांच में जाकर उसकी शिकायत की। इस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपित पर प्राथमिकी कर ली। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। आरोपित की लोकेशन नर्मदापुरम में मिल रही है।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close