भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में टीटी नगर पुलिस ने एक युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपित ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से 100 रुपये का ट्रांजेक्शन कराया और बैंक खाते से कुल 49 हजार 999 रुपये काट लिए। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की थी, जहां से प्रतिवेदन आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक नीरज सिंह (21) मूलत: जैतहरी जिला अनूपपुर का रहने वाला है। वह भोपाल के हर्षवर्धन नगर में अपने दोस्त के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। अपने खर्चों की पूर्ति के लिए नीरज काफी दिनों से नौकरी की तलाश कर रहा था। 22 सितंबर 2022 को अज्ञात व्यक्ति ने उसके इंटरनेट मीडिया के माध्यम वाट्सएप नंबर पर संपर्क किया और साइन डाट काम नामक कंपनी में नौकरी के लिए प्रोत्साहित किया। नीरज नौकरी का फार्म भरने लगा तो संबंधित व्यक्ति ने उससे 100 रुपये जमा करने को बोला। नीरज ने बताए गए खाते में सौ रुपये आनलाइन जमा किए तो उसके खाते से 9,999 रुपये कट गए। उसने बात की तो ठग ने राशि वापस लौटाने की बात कही और विकल्प भरने को कहा। जैसे ही उसने विकल्प भरा तो दूसरी बार खाते से 40 हजार रुपये कट लिए। ठगी का एहसास होने पर नीरज ने साइबर क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद टीटी नगर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी की। पुलिस आरोपित अज्ञात मोबाइलधारक की तलाश कर रही है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
 
google News
google News