भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि! राजधानी में स्थित भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) की एक महिला कर्मचारी से आनलाइन खरीदारी के नाम पर 4.80 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
साइबर क्राइम पुलिस के एसआइ बीएल प्रजापति के मुताबिक कोटरा सुल्तानाबाद निवासी 56 वर्षीय मंजूशा सिन्हा बीएमएचआरसी में एकाउंट शाखा में काम करती हैं। उनकी बेटी स्नातक कर रही है। उसके लिए उन्हें लैपटाप लेना था। उन्होंने आनलाइन लैपटाप खरीदने की योजना बनाई थी। उसके लिए उन्होंने एक आनलाइन शापिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया। उसके बाद वह उनसे तमाम तरह के शुल्क मांगे गए, जिसे उन्होंने देना शुरू कर दिया। एक बार वह उसकी बातों में फंसीं, तो वह उसे रुपये देती चली गईं। इस तरह से उसने करीब चार लाख अस्सी हजार रुपये दे दिए। उसके बाद उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
चाय वाले के खाते से डेढ़ लाख गायब
इसी तरह से सुदामा नगर ऐशबाग इलाके में रहने वाला ओमप्रकाश साहू चाय की दुकान चलाते हैं। वह आनलाइन ट्रांजेक्टशन के द्वारा अपने खाते में फोनपे-गूगलपे जैसे यूपीआइ ट्रांजेक्शन से रुपये लेते थे। जब उन्होंने नवंबर 2022 में अपना खाता चेक किया तो उसमें डेढ़ लाख रुपये के स्थान पर चार रुपये शेष राशि बची थी। इसको देखकर वह चौंक गए और उन्होंने थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का दावा है कि किसी ने उनका फोन से एक्सेस लेकर उनकी रकम चुरा ली है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
Posted By: Ravindra Soni