Bhopal Crime News : भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मंगलवार को वन विभाग के उड़नदस्ते ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शाम को ऐशबाग स्टेडियम के पास से एक युवक की बाइक की डिग्गी से लगभग साढ़े तीन किलो मोर का मांस बरामद किया है। जानकारी के अनुसार एक मीडिया समूह में काम करने वाले वारिस मोहम्मद ( 30 वर्ष ) को वन विभाग के अमले ने ऐशबाग स्टेडियम और नवीन नगर के पास से पकड़ा। आरोपी को रोककर जब उसकी मोटर साइकिल की जांच की गई, तो बाइक में लगे साइड बैग में मोर का मांस बरामद हुआ। हालांकि बाद में सामने आई एक सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश व्यक्ति युवक की मोटर साइकिल में एक प्लास्टिक का बैग रखते हुए दिखाई दिया। मामले में युवक को फंसाने के लिए साजिश की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी के शिकार और अवैध परिवहन का मामला दर्ज किया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिकार से इंकार करता रहा युवक
वन विभाग के उड़नदस्ते के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ करने पर उसने बताया कि मोर का शिकार उसने नहीं किया है। कोई उसे फंसाने के लिए उसके वाहन में जान बूझकर इसे रख गया है। बाद में घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें नवीन नगर स्थित आरोपित के घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल में कुछ रखते हुए एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया है। अधिकारियों के अनुसार युवक को बुधवार को कोर्ट में पेश कर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close