Bhopal Crime News:भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राज्य साइबर सेल ने निजी कालेज में आनलाइन जूम मीटिंग के दौरान अश्लील वीडियो पोस्ट करने व महिला प्राध्यापक से संबंध बनाने वाले पोस्ट करने के मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपित छात्र उसी कालेज का बेचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का छात्र है और दूसरा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहा है। मुख्य आरोपित बीबीए के छात्र ने अपनी परीक्षा निरस्त कराने के लिए अपने कालेज की जूम मीटिंग में इस प्रकार की अश्लील सामाग्री पोस्ट कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है कि यह आरोपित छात्र पहले भी इसी प्रकारी की हरकत चार माह
पहले कर चुके थे,लेकिन तब इसकी शिकायत नहीं की गई थी। दोनों आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
राज्य साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक वैभव श्रीवास्तव के मुताबिक तीन जून 2022 को गोविंदपुरा में इलाके में स्थित एक निजी कालेज की महिला प्राध्यापक ने शिकायत की थी कि कालेज की जूम मीटिंग के दौरान सार्वजनिक रूप से किसी छात्र ने अश्लील बातें की , शारीरिक संबंध बनाने का आग्रह किया और अश्लील वीडियो पोस्ट किए थे। इlस आवेदन को जांच में लेकर सबसे पहले छेड़खानी और आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर
आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इस जांच के दौरान जूम मीटिंग में उपयोग किए गए मेल , सिम कार्ड सभी फर्जी तरीके से उपयोग किए गए थे। जिस सिम का उपयोग किया गया, वह भी गलत पहचान पत्र पर ली गई थी।बाद में उन अश्लील वीडियो को देखने के बाद उसमें चप्पल और कमरे के बैकग्राउंड दिखने के बाद पुलिस उस निजी कालेज के बीबीए के छात्र महर्षी पतंजली कालोनी आसाराम बापू चौराहा गांधीनगर निवासी 22 वर्षीय अनिकेत सिंह उर्फ गोलू तक पुलिस पहुंच गई। पहले तो उसने आनाकानी की और गोलमोल जवाब दिए और बाद में वह टूट गया।
उसने अपने साथी 20 वर्षीय विनायक नगर गांधीनगर निवासी आदित्य सिंह के बारे में बताया । आदित्य नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close