Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कमला नगर के मंडवा बस्ती में रहने वाली महिला युवती के मकान में दबंगई दिखाते हुए घर में आग लगा दी। पीडिता का आरोप है कि उसने एक व्यक्ति की शिकायत की थी, उस बात पर रंजिश रखते हुए आग लगाई गई है। हालांकि पुलिस को इस मामले की खबर नहीं लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जानकारी जुटा रहे हैं, अगर ऐसा है कि कठोर कार्रवाई करेंगे।
जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर, भदभदा रोड, मण्डवा बस्ती की रहने वाली रेशमा (23) पुत्री रईस मोहम्मद रेस्टोरेंट में काम करती है। युवती का कहना है कि घर के सामने कबाड़ का काम करने वाले निजाम की दुकान पर रातभर काम होता है। शोर इतना की सोने में दिक्कत होती है। 3 मार्च को भी दुकान में माल उतर रहा था और कुछ काटा जा रहा था। जिससे काफी दिक्कत हो रही थी, इसकी शिकायत हमनें थाने में कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए निजाम व उसके साथी इमामुद्दीन, राजा, राशिद,आरिफ ने 6 मार्च को घर में घुसकर मारपीट की थी। बदमाशों ने लाठी-डंडों व तलवार से परिवार पर हमला कर दिया था, जिसमें फरियादी के भाई अनीस और इरफान को गंभीर चोटें आई थी। इसके बाद से बदमाश लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे बदमाशों ने घर में आग लगा दी। आग की लपटों से घर में लगे बल्ब फुट गए। जिसके शोर से परिवार की आंख खुल गई और जान बचाकर घर से बाहर भागे। इसके बाद शोर सुनकर पड़ोसी जाग गए। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया और पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस जानकारी जुआ रही है, जल्द ही आरोपितों को पकड़ेंगे।
Posted By: Lalit Katariya